शिवरतन गंज पुलिस ने जिले के टॉप टेन अपराधी राहुल गुप्ता को अवैध असलहे व 45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमेठी : जिले की शिवरतन गंज पुलिस ने टॉपटेन शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कििया है।

अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह के निकट नेतृत्व में उ0नि0 सत्यप्रकाश मय हमराह देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित हजारीगंज बार्डर पर मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हैदरगढ़ की तरफ से जमुनीपुर गांव की तरफ जा रहा है जिसके पास अवैध मादक पदार्थ है । इस सूचना पर जमुनीपुर मोड़ पर पहुँच कर एक व्यक्ति को रोका गया तो उसने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिसमें पुलिस बल बाल-बाल बच गये । उक्त व्यक्ति को पुलिस बल की मदद से आवश्यक बल प्रयोग करते हुये पकड़ लिया गया । पूछने पर उसने अपना नाम राहुल गुप्ता पुत्र राममूरत गुप्ता नि0 त्रिसुण्डी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया ।

अभियुक्त की तलाशी से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त थाना पीपरपुर का टॉपटेन अपराधी है । पुुलिस ने गिरफ्तार अपराधी राहुल गुप्ता के अपराधिक इतिहास के बारे में बताया कि प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाने में इसके विरुद्ध 5, सुल्तानपुर जिले के धम्मौर थाने में 1, अमेठी के पीपरपुर थाने में 3 व शिवरतन गंज थाने में 3 मुकदमे पंजीकृत हैं जिसमें इसकी तलाश चल रही थी।

पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया।