इंस्पेक्टर अवधेश कुमार की बड़ी कार्यवाही, 12 -12 हजार रूपए के इनामी 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमेठी : जिले की थाना मुसाफ़िरखाना पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित रुपये 12-12 हजार के 03 ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल की रहा दिखाई गई।

अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में इंस्पेक्टर अवधेश कुमार थाना मुसाफ़िरखाना मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 329/20 धारा 2/3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट में वांछित रुपये 12-12 हजार के ईनामिया 03 अभियुक्त 1. प्रदीप सिंह पुत्र रामबदल सिंह निवासी जमुवारी, 2. जुनैद पुत्र शौकत अली निवासी विधायक गली थाना मुसाफिरखाना व इंजमाम पुत्र तैयब अली निवासी ग्राम मंगरौरा थाना कमरौली को कादूनाला अढ़नपुर मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार तीनों अभियुक्त उपरोक्त अभियोग में 12-12 हजार के ईनामिया अपराधी हैं । गिरफ्तार तीनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है...

1. प्रदीप सिंह पुत्र रामबदल सिंह

1. मु0अ0स0 25/20 धारा 41,411,420,413 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0स0 1139/19 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।

3. मु0अ0स0 1140/19 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।

4. मु0अ0स0 39/20 धारा 379,411 थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ ।

5. मु0अ0स0 09/20 धारा 379,411 थाना नाका हिण्डोला जनपद लखनऊ ।

2. जुनैद पुत्र शौकत अली

1. मु0अ0स0 25/20 धारा 41,411,420,413 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0स0 1139/19 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।

3. मु0अ0स0 1140/19 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।

4. मु0अ0स0 39/20 धारा 379,411 थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ ।

5. मु0अ0स0 09/20 धारा 379,411 थाना नाका हिण्डोला जनपद लखनऊ ।

3. इंजमाम पुत्र तैयब अली

1. मु0अ0स0 25/20 धारा 41,411,420,413 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0स0 1139/19 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।

3. मु0अ0स0 1140/19 धारा 379,411 भादवि थाना कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर ।

4. मु0अ0स0 39/20 धारा 379,411 थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ ।

5. मु0अ0स0 09/20 धारा 379,411 थाना नाका हिण्डोला जनपद लखनऊ ।

तीनो गिरफ्तार अपरधियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट