प्रदेश में अंधी गूंगी और बहरी सरकार हैः जिनेंद्र शास्त्री 


भाजपा का हमलाबोल कार्यक्रम के तहत प्रेसवार्ता को किया संबोधित
ः बिजली के बडे हुए बिलों लेकर प्रदेश सहित उपखंड कार्यालय पर भाजपा करेगी विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम
डूंगरपुर। भाजपा की ओर से शानिवार को हमलाबोल कार्यक्रम के तहत प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ। इसमें भाजपा जिला प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री,प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा,सांसद हर्षवर्धन सिंह, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिलाध्यक्ष प्रभुलाल पंड्या, माधवलाल वराहत, अमृतलाल कलासु आ, धनपाल भंवरलाल जैन मौजूद थे। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा जिला प्रभारी जिनेंद्र शास्त्री ने राजस्थान प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रदेश की जनता सरकार की ओर देख रहा है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक वादा किया था की में एक लाख नौकरियां, किसानों की कर्ज माफी, बिजली के किमतों नहीं बढ़ाने, जनता को न्याय दूंगा ऐसे कई वादों किए गए थे। लेकिन मुझे कहते हुए दुख हो रहा है वास्तविकता में उनपर प्रश्न चिंह लग गया है और अब हम सोच रहे है की न्याय कब होगा । उन्होने कहा अब होगा न्याय,लेकिन प्रदेश का युवा और महिलाएं देख रही है कि नाबालिकों की बलात्कारों की सार्वधिक घटनाओं में पूरे देश में राजस्थान अव्वल नंबर पर है। बिजली की बड़ी कीमतों को लेकर भाजपा पूरे प्रदेश में हमला बोल कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है । प्रदेश का दुर्भाग्य का विषय है प्रेट्रलो में 38 और डीजल में 28 प्रतिशत वेट लगाया गया। जो पूरे देश में सार्वधिक प्रेट्रल और डीजल की कीमते राजस्थान में ही है। ये अंधी गूंगी और बहरी सरकार है। जो किसी का दुख देखना चाहते है ना समझना चाहते है। शास्त्री ने कहा कि कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को लाॅकडाउन का आह्वान था। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक दिन पूर्व कर ये दावा किया था कि मै प्रदेश से कोरोना को भगा के रहूंगा। लेकिन ना तो कोरोना, महंगाई, बलात्कारों को रोक पाएं और ना ही प्रदेश की जनता को न्याय दिला पाएं। शास्त्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने युवाओं को एक लाख नौकरियां देने की बात कही थी। लेकिन आज भी प्रदेश में 25 विभागों की नौकरियां अंटकी पड़ी हुई चल रही है। जिससे आज प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। भारतीय जनता पार्टी गरीबों और जनता की आवाज है। हम यहां पर आपके बीच में है। हमारे खानदान में कोई भी दूर दूर तक नेता नहीं बना। यह भाजपा में संभव है की दरी पर बैठने वाला कार्यकर्ता भी मंच से संबोधन करता है। प्रदेश की जनता कोरोना संक्रमण के चलते दुखी है लेकिन प्रदेश की सरकार होटलों में मौज मस्ती कर रही है। मै वादा करता हूं की ये सरकार को उखाडने का काम डूंगरपुर की गेपसागर की धारा और डूंगरपुर की धरा से प्रारंभ होगा। गहलोत और सचिन पायलट की सरकार बनी तो प्रदेश के युवाओं में आशा की किरण देखी। लेकिन सबसे पहले सरकार में त्याग पत्र का दौरा ही टोंक से प्रारंभ हुए। हालत यह है थे की वहां की पालिका जिलाध्यक्ष भी इनसे दुखी है। ये ना तो सत्ता और ना ही संगठन चला पा रहे है। दोनो ही मोर्चा ये सरकार पूरी तरह से विफल है। हमारी वसुंधरा सरकार ने अनपूर्णा योजना प्रारंभ की थी। जिसमें किसी भी नेता का नाम नहीं था। लेकिन आप की सरकार ने इसे इंदिरा गांधी रसोई योजना कर दी। जिससे पता चलता है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ एक परिवार की ही पार्टी है। नीट की परीक्षा में कई युवा सरकार की ओर देख रहे है। आठ लाख युवाओं ने प्रवेश पत्र भी डाउलोड किए है। लेकिन वो अपनी परीक्षाएं देने से वंचित रह जाएगें। जिसका खामियाजा देश और प्रदेश की युवाओं को भुगतना पड़ेगा। ये सरकार सेवा करने नहीं सिर्फ मेवा खाने के लिए है सत्ता में आई है। प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा ने कहा कि राजस्थान पूरे भारत का ऐसा पहेला प्रदेश जहां पर अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में फ्यूल चार्ज और फीडर रिनोवेशन चार्ज वृद्वि की गई है राजस्थान में वैसा पूरे देश में नहीं है। कटारा ने कहा की पंजाब में 5.21 प्रतिशत, महाराष्ट ्6.10,एमपी 5.6,यूपी 5.50,उडीसा 3.95,हरियाणा 4.50, हिमाचल 3.95, बिहार 3.85, गुजरात 3.10,दिल्ली3.0 प्रति युनिट दर है। इस सब का आंकडा देख और राजस्थान से तुलना करे तो राजस्थान में 7.35 प्रति युनिट की दर से वसूला जा रहा है। वहीं कई कांग्रेस शासित प्रदेश की बात करे तो वहां भी राजस्थान के मुकाबले कम युनिट दरो से बिजली चार्ज वसूला जा रहा है। लेकिन राजस्थान जैसे जैसे बिजली का मीटर दौडता जाएगा वैसे वैसे प्रदेश की जनता पर बिजली का भार और भी बढ़ता जाएगा। इसलिए होटल फैरोनोट, सूर्यगढ पैलेस हो सरकार का आपस में तालमेल बिगडे़ और दोष भारतीय जनता पार्टी पर को दे और उन होटलों का बिल है जनता पर बिजली के बिल बढ़ाकर वसूले कर चूका रही है।भाजपा प्रदेश की जनता के साथ कधंे से कंधा मिलाकर खडी हुई हैं। अगर सरकार बिजली के बढ़े हुए बिलों को माफ नहीं करती है तब तक भाजपा की ओर से सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करती रहेगी। इस मौके पर सांसद हर्षवर्धन सिंह, आसपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने भी संबोधित किया।