पुलिसकर्मियों की ग्रेड पे बढ़ाने की मांग का ेलेकर बीपीवीएम विद्यार्थी मोर्चा मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


डूंगरपुर। बीपीवीएम विद्यार्थी मोर्चा ने पुलिस कर्मियों का वेतन ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस कांस्टेबल जो प्रशासन की मुख्य कड़ी है। वर्तमान कोरोना काल हो या धरना प्रदर्शन, प्राकृतिक आपदा, होली, दीपावली आदि तीज त्यौहार पर 24 घंटें डयूट्ी पर तत्यर रहते है। पुलिस कर्मीयों को हार्ड डयूटी एलाउंस देने के उपरांत भी जो वेतन बनता है वो वर्तमान कि महंगाई को देखते हुए कम होने से पुलिस कार्मियों में काफी तनाव उत्पन्न होता नजर आता है। वहीं पुलिस कर्मिक अपनी मांगों को लेकर ना तो संगठन बना सकते है और ना ही हड़ताल आदि कर सकते है। ऐसे में बीपीवीएम विद्यार्थी मोर्चा सरकार से मांग करता है कि पुलिसकर्मियों का वेतन गे्रड पे 2400 से 3600 किया जावें। जिससे पुलिस का आम जन विश्वास और अपराधियों में डर कि कार्यप्रणाली में सुधार भी हो सकें। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश घाटिया, उपाध्यक्ष विकेश वरहात, महासचिव पवन भगोरा, छात्रनेता गटूलाल कटारा, हेमंत कमलेश मौजूद थे।