सोशल मीडिया पर "खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है एक परिवार” मामले को स्वयं संज्ञान में लिया सी ओ अमेठी ने, जांच के बाद मामले को खारिज किया सिरे से

अमेठी : जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के ठेंगहा गांव का सोशल मीडिया पर पर वायरल हो रहा मामला "खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है एक परिवार" का स्वयं संज्ञान लेते हुए सी ओ अमेठी मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए इस खबर भ्रामक बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया।

उन्होंने बताया कि दो पक्षों में जमीन की कब्जेदारी को लेकर विवाद है। किसी के पास रहने के लिए घर की कोई समस्या नहीं है।दोनों पक्षों के पास अलग अलग मकान है उस में रह रहे हैं। उन्होंने बताया किसोशल मीडिया पर कुछ ऐसी खबर आ रही थी कि मकान में ताला बंद होने से एक परिवार खुले आसमान के नीचे रह रहा है जो जांच के बाद पूरी तरह से निराधार पाया गया। लेखपाल से भी जांच कराई गई है। मालिकाना हक के लिए धारा 145 की कार्यवाही कराई गई है व शांति व्यवस्था कायम करने के लिए धारा 151 की भी कार्यवाही की गई है जिससे दोनों पक्षों में आगे कोई विवाद न उत्पन्न हो।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह से किसी मामले को तूल नहीं दिया जाना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने का खतरा हो।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट