एटीएम क्लोनिंग कर करने वाले 4 अंतरराज्यीय शातिर ठग गिरफ्तार, ठग सरगना की जुबानी आप खुद सुनिए कैसे करता था ठगी

इस समय यूपी के अमेठी से बड़ी खबर, एसओजी, साइबर सेल व थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा एटीएम क्लोनिंग कर बैंक खातों से रुपये निकालने वाले 04 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण मय 13 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद लैपटॉप, 01 अदद एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) आदि व 01 अदद स्विफ्ट कार तथा 94,000/- रुपये बरामद किया गया।

इंस्पेक्टर देवेश कुमार थाना गौरीगंज मय हमराह व एसओजी द्वारा मुखबिर की सूचना पर स्विफ्ट कार में मौजूद 04 अभियुक्तों 1. लवकुमार उर्फ बृजेश यादव पुत्र कृष्णा यादव 2. आकाश तिवारी पुत्र मनोनारायण तिवारी 3. धनंजय कुमार माली पुत्र राम चन्द्र माली 4. धर्मेन्द्र माली पुत्र लालचन्द प्रसाद माली को बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम गौरीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण मय 13 अदद एटीएम कार्ड, 01 अदद लैपटॉप, 01 अदद एटीएम कार्ड क्लोनिंग मशीन (स्कीमर डिवाइस) आदि व एटीएम क्लोनिंग कर फर्जी तरीके से निकाले गये 94,000/- रुपये बरामद हुये ।

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनकी टीम द्वारा सर्वप्रथम भीड़-भाड़ वाले एटीएम को चिन्हित किया जाता है तदोपरान्त एटीएम कार्ड का प्रयोग करने में अनभिज्ञ व्यक्तियों (महिला, बुजुर्ग, अनपढ़) को शिकार बनाने हेतु उनके आस-पास खड़े होकर मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड लेकर बड़ी ही चालाकी पूर्वक स्कीमर डिवाइस (जो पूर्व से ही हाथ में लिये रहते हैं) में स्कैन कर लेते हैं तथा उसी समय दूसरा व्यक्ति उस अनभिज्ञ व्यक्ति द्वारा एटीएम का प्रयोग करते समय उपयोग में लाये गये पिनकोड को देखकर याद कर लेता है बाद में उनके द्वारा उस अनभिज्ञ व्यक्ति को एटीएम कार्ड वापस कर चले जाते हैं । उनके अन्य साथी आसपास कहीं चार पहिया वाहन लेकर मौजूद रहते हैं, जिसमें एटीएम क्लोनिंग करने के तमाम उपकरण उपलब्ध रहते हैं । उनके द्वारा स्कैन किये गये एटीएम कार्ड के डाटा को एटीएम कार्ड राइटिंग मशीन की सहायता से पुराने व चोरी किये गये एटीएम में लैपटॉप की सहायता से प्रयोग कर क्लोन तैयार कर लिया जाता है । एटीएम क्लोनिंग करने के उपरान्त उनके द्वारा अन्य किसी दूर दूसरे एटीएम मशीन से क्लोन किये गये एटीएम व देखे गये पिनकोड की सहायता से रुपयों को खाते से निकाल लिया जाता है। इसका मुख्य सरगना लव कुमार उर्फ बृजेश यादव व दूसरा साथी कैमूर, छत्तीसगढ़ का रहने वाला है जो सन 2017 से इस काम को अंजाम दे रहे हैं। एक अभियुक्त चंदौली व एक प्रतापगढ़ का रहने वाला है। इसके 3 साथी फरार हो गए हैं जो प्रतापगढ़ जिले के निवासी हैं।

एसपी अमेठी ने मीडिया को बताया इस अंतरराज्यीय एटीएम क्लोनिंग गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली पूरी टीम को 5 हजार रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग एटीएम से पैसा निकालने जाएं तो कोशिश करें कि भीड़ भाड़ न हो और अपना एटीएम किसी भी दूसरे हांथ में न दें।

(ठग सरगना की जुबानी सुनिए, कैसे करता करता था ठगी)

बाइट दिनेश सिंह, एसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट