1 अदद तमंचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ जिला बदर अपराधी गिरफ्तार

खबर यूपी के अमेठी से है जहां 01 तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ जिलाबदर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा रात्रि चेकिंग/गश्त के दौरान इण्डोगल्फ अस्पताल के सामने से रोड नं-01 से अभियुक्त विजय श्याम यादव पुत्र प्रेमचन्द्र यादव नि0 रघई मजरे रतापुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की तलाशी से 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त विजय श्याम यादव थाना पीपरपुर का जिलाबदर अभियुक्त है। थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।