कुचामन स्टेशन पर बढ़ेगी ये सुविधा रेलवे ने लिया प्रस्ताव

कुचामन स्टेशन जो कि जयपुर जोधपुर के मध्य एक महत्वपूर्ण स्टेशन है और शिक्षा नगरी के नाम से जाना जाता है । शहर के रेलवे स्टेशन पर क्षेत्र की जनता व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सुविधा विस्तार की मांग की जा रही हैं इसी क्रम में कुचामन स्टेशन पर कोच डीस्पले बोर्ड लगाने की मांग की जा रही थी क्योंकि कुचामन स्टेशन पर कई लंबी दूरी की गाडिय़ों का ठहराव है जिनमें से कुछ ट्रेनें रात में आती हैं जिसके चलते यात्रियों को कोच खोजने में परेशानी उठानी पड़ती है । अब रेलवे ने कुचामन स्टेशन पर इस असुविधा को दूर करने का प्रस्ताव लेते हुए प्लेटफार्म नम्बर एक पर कोच डिसप्ले सिस्टम लगाने का प्रस्ताव अपनी 2020-21 की लॉग बुक में शामिल किया है ।

एक RTI का जवाब देते हुए रेलवे ने बताया है कि वर्ष 2020-21 की लॉग बुक में विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे द्वारा कोच डिसप्ले बोर्ड लगाने का प्रस्ताव लिया गया है ।