कलेक्टर जिला कलेक्टर कार्यालय मे ही उड रही सूचना के अधिकार अधिनियम की धज्जियां

कोरिया 26 अगस्त। जिले के कलेक्टर कार्यालय मे सूचना के अधिकार अधिनियम का पालन करनें मे विभागीय अधिकारी कोताही बरत रहे है। आवेदक को जानकारी देने के बजाए गोल गोल घुमा कार आवेदन नही लेकर परेशान किया जा रहा हो। जिससे आवेदक जानकारी से वंचित हो रहि है। जिला कलेक्टर कार्यालय मे ही जब सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जानकारी का मखौल उडा रहे है तो आप समझदार है कि जिले के बाकि जिला कार्यालयों का क्या हाल होगा। इसका नतिजा यह है कि जिला कलेक्टर कार्यालय से जानकारी नहीं मिलनें पर आवेदक के द्वारा मुख्य सूचना आयूक्त भारत सरकार नई दिल्ली मे की गई है। दरअसल मामला जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर का है। बैकुण्ठपुर निवासी संतोष पाण्डेय के द्वारा जिले कलेक्टर कार्यालय ये सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत मांगी गई जानकारी लेनें से ही तीन चार आवेदनोको मना कर दिया है। गुप्त सुत्र बतातें है कि जो जानकारी संतोष पाण्डेय के द्वारा मांगी जा रही है, उक्त जानकारी मिलते ही पूर्व कलेक्टर कोरिया तक की नौकरी जा सकती है। अब जब जिले का मुखिया ही उक्त मामले मे संलिप्त हो तो बाकि के अधिकारी कर्मचारी आवेदन लेनें से मना करना संभव है। लगातार संतोष पाण्डेय के द्वारा पांच आवेदन भेजा गया लेकिन किसी भी आवेदन को लेनें से मना कर दिया गया जिसका कारण एक आईएस अधिकारी की संलिपत्ता है।