खबर का हुआ असर, सिटी कोतवाली की कार्यवाही पर स्थानियों नें की सराहना

कोरिया 26 अगस्त। बैकुण्ठपुर के भट्टीपारा मे बाहरी व्यक्ति के द्वारा आ कर यहां के लोगों को नशे व बावन परियों की बिचौलिया कर इन अवैध कार्यो मे आगोसित करनें की खबर प्रमुख्ता से चली थी। इस खबर का अखर हुआ है कार्यवाही भी हुई, कोतवाली द्वारा की गई इस कार्यवाही की सराहना स्थानिय निवासी भी कर रहे है, सांथ ही मिडिया के माध्यम से स्थानिय निवासियों नें कोतवाली प्रभारी से आग्रह किया है कि कोतवाली की गस्ती टीम को शाम ढलते ही देर रात्री तक अपने गस्त के समय मे मिशन चौक से ओडगी नाका चौक तक गस्त कराया जाए ताकि भट्टीपारा मे अनावश्यक रहनें वाले तथा अपशब्दों का प्रयोग करनें वाले यहां न रह सके, यहां की महिलाओं, बहन व बेटियों को सडक पर निकलनेंं मे संकोच करना पडता है।
मिली जानकारी के अनुसार बिते दिनों "युवाओं को नशे व तास की आगोस मे ढकेल रहे नशे व बावन परियों के दलाल" शीर्षक नामक खबर प्रकाशित हुई थी, जिसके बाद तेज तर्रार सिटी कोतवाली प्रभारी के द्वारा भट्टीपारा मे छापा मार कार्यवाही करते हुए बावन परियों के चार आशिकों को धर दबोचा गया था। जिनके उपर कानुनी कार्यवाही की गई। कोतवाली द्वारा किए गए कार्यवाही से भट्टीपारा मे नशे व बावन परियों के बिचौलिओं के होस उड गए। कोतवाली द्वारा की गई कार्यावही से भट्टीपारा के स्थानिय निवाशियों ने कोतवाली टीम की काफी सराहना भी की है। सिटी कोतवाली के द्वारा भट्टीपारा मे लगातार कार्यवाही की जाती है। जिसके बाद भी अवैध कार्यों के बिचौले दो-चार दिन उक्त जगह को छोड देते है, किन्तु फिर माहौल शांत होता देख अपना अड्डा जमा लेते है। भट्टीपारा मे जो पूर्व मे रेड जोन था वहां की महिलाओं को भी शाम, सुबह व दोपहर आनें जानेंं मे काफी तकलिफों का सामना करना पडता है, कई लोग तो नाम न छापनें की शर्त पर बताते है कि महिलाऐं यदि उक्त जगह से गुजरती है तो अपशब्दों की बाढ़ सी रहती है, तथा टिप्पणियाँ भी होती है जिसके कारण महिलाऐंं अपनें दैनिक जीवन की कई समाग्रियां तक नहीं ले पाती है। इस स्थिति मे सिटी कोतवाली की कार्यवाही की सराहना स्थानिय महिलाऐंं तो कर रही रही है, महिलाओं के समर्थन मे अब उनके घर के मुखिया भी आ गए है।