रामपुर मथुरा सीतापुर मोहर्रम व गणेश पूजा को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े

रामपुर मथुरा,सीतापुर
मुहर्रम पर्व के पूर्व ढोलक बजाने को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। मौके पर डायल 112 के पहुंचते ही मुस्लिम पक्ष के दर्जनों लोग ढोलक छोड़कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन बाद मुस्लिम पर्व मुहर्रम आने वाला है। क्षेत्रीय पुलिस ने बाकायदा पीस कमेटी की बैठक कर दोनों पक्षो को मुहर्रम पर्व को बिना किसी भीड़ भाड़ जे सादगी पूर्ण तरीके से सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मनाने के निर्देश दिए है। बावजूद इसके बीती रात्रि कस्बा रामपुर मथुरा की रहने वाली श्वेता पुत्री जयनारायण ने थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उज़के पिता की तबियत ज्यादा खराब थी। पड़ोसी इमरान व रेहान पुत्र मुबारक सहित 14 अन्य लोग मुहर्रम वाली कई बड़े बड़े ढोलक जोर जोर से बजा रहे थे। मेरे मना करने पर उक्त लोग मारपीट पर उतारू हो गये। मैन अपने बचाव के लिए डायल 112 को को फोन किया । मौके पंहुची पुलिस को देख सारे लोग भाग खड़े हुए। पुलिस के सख्त चेतावनी के बाद भी इस तरह की घटनाएं किसी बड़ी घटना को दावत देने जैसी है।