मोहनगंज थाने का टॉप टेन अपराधी साथी के साथ अवैध तमंचा व चोरी करने के उपकरण के साथ धराया

पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.08.2020 को प्र0नि0 विश्वनाथ यादव थाना मोहनगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी की योजना बनाते हुये 02 शातिर अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह व भारत पासी पुत्र गुरुदीन को गड़ेहरी नहर पुल के पास से समय 11:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद लोहे की सरिया तथा अभियुक्त भारत पासी के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू व 01 अदद लोहे की सरिया तथा एक चाभी का गुच्छा जिसमें विभिन्न तालों की 07 अदद चाभियाँ बरामद हुई । पास में खड़ी मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना यूपी 36 बी 3544 के कागज मांगने पर दिखा न सके । अभियुक्त राजकुमार सिंह उर्फ रजवल थाना मोहनगंज का टॉप-10 अपराधी है । थाना मोहनगंज द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त राज कुमार सिंह के ऊपर मोहन गंज थाने में 21 व भारत पासी के खिलाफ मोहनगंज व मुंशीगंज थाने में 11 मुकदमे पंजीकृत हैं।