कुरुद नगर पंचायत में हुआ विपक्षी दल का गठन,भानु चन्द्राकर को सौपी गई जवाबदारी

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़:-कुरूद नगर पंचायत मे आज विपक्ष की ओर से पार्षदों के पहल पर सदन के अंदर और सदन के बाहर कुरूद नगर क्षेत्र मे नगरवासियों के जनसमस्या, विकास कार्यों के लिए आवाज़ उठाने, नगर पंचायत के गतिविधियों को सकारात्मक बनाने के लिए शासकीय परंपराओं को निभाने के लिए विपक्ष का गठन किया गया, जिसमे नगर पंचायत के पार्षद द्वय राघुवेन्द्र सोनी एवं तुमेश्वरी ध्रुव ने शासकीय विभागों मे पत्राचार करने मिडिया को निकाय के गतिविधियों के बारे मे अधिकृत जानकारी देने एवं पुरे 15 वार्डों मे नगर के समस्याओं को नगर पंचायत कार्यालय एवं संबंधित विभागों तक पहुँचाने के लिए पार्षद भानु चन्द्राकर को विपक्षी दल के नेता के रूप मे ज़िम्मेदारी सौपी है! इस अवसर पर पार्षद भानु चन्द्राकर ने कहा कि सभी कुरूद नगरवासियों एवं सहयोगी पार्षदों को नई ज़िम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद अर्पित करते हुए वचन देता हूँ नगर मे पारदर्शिता और सकारात्मक गतिविधि चलाने के मज़बूत विपक्ष के रूप मे काम करेंगे ! इस अवसर पर नगर पंचायत मे सांसद प्रतिनिधि मुलचंद सिन्हा जी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहु जी, भाजपा के जुझारू कार्यकर्ता भारत ठाकुर जी उपस्थित थे !