उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कैंप कार्यालय में बैठक कर व्यापारियों के हित में किये गए कार्यों की हुए समीक्षा

खबर उत्तर प्रदेश के अमेठी से है जहां उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कैंप कार्यालय में आज जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कोविड-19 में किए गए सभी व्यापारी हितों के कार्यों की समीक्षा रिपोर्ट प्रतिनिधिमंडल के सामने रखी और अमेठी जनपद में 52 बाजारों में जिन 42 बाजारों का गठन किया गया है उनके व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा की गई। वही जिला विधिक सलाहकार एडवोकेट लाल मोहम्मद राइन ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया की संगठन व्यापारियों के हित के लिए सदैव संघर्षशील रहेगा और उन्होंने बताया व्यापारियों को किसी भी विधिक सलाह के लिए हम सदैव तत्पर हैं वहीं जिला संगठन मंत्री संदीप मिश्रा ने संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की।

इस मौके पर बैठक में जिला महामंत्री विनोद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष देवचंद्र सिंह मुन्ना, जिला कोषाध्यक्ष सुशील जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष राहुल लोहिया, गुंजन सिंह, हिमांशु अग्रहरी, आनंद शुक्ला, नगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, सुरेंद्र मिश्र, राकेश मिश्र, श्री ओम आदि जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।