वृक्षारोपण कर दिया कुचामन में पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कुचामनसिटी, दिनांक:- 23-08-2020। लायंस क्लब कुचामन सिटी के तत्वाधान में लायन दलपत सिंह रुणीजा के सौजन्य से "ग्रीन कुचामन-क्लीन कुचामन" अभियान के तहत आज सेंट पॉल स्कूल डीडवाना रोड, कुचामन सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि वृक्षारोपण वर्तमान समय में बहुत आवश्यक है, क्योंकि वृक्ष हमें जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं, जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं, यह हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।

क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है, इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिकाधिक पौधारोपण है, इसी भावना के तहत आज क्लब द्वारा अशोक, अर्जुन, गुलमोहर, कनक चंपा, करंज, टिकोमा, अलफोनिया, मनी प्लांट, मीठा नीम, नींबू, केरौंदा, सरस, व बोगनबेलिया आदि के 200 पौधे लगाए गए। यह पौधे सभी संरक्षित चारदीवारी के भीतर लगाए हैं।

वरिष्ट लायन सदस्य लायन श्याम सुंदर मंत्री व लायन दलपत सिंह रुणीजा ने कहा कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदि हो गए हैं, कि हम पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभाव की अनदेखी करते हैं, अगर हम वास्तव में स्वस्थ और सुखी जीवन जीना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन तो देते ही हैं साथ ही पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को अवशोषित भी करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताजी बनती है।

इस अवसर पर लायन श्याम सुंदर सैनी, लायन हेमराज पारीक, लायन बाबूलाल मान्धनिया, लायन दलपत सिंह रुणीजा, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन गोपाल लाल बंसल, लायन नरेंद्र शर्मा, लायन रतन प्रधान, लायन नरेश जैन, लायन अमित सोनी, लायन संजय जैन के साथ ही लक्ष्य सैनी, प्रथम बंसल, पवन सैनी व राजकुमार प्रधान आदि उपस्थित थे।