कुरुद नगर के प्रियंका कालोनी में मिला कोरोना का प्रकरण

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़:-कुरुद नगर के प्रियंका कालोनी में मिला कोरोना का प्रकरण ,

नगर अभी तक कोरोना के प्रभाव से जहाँ अछूता था,शुक्रवार को नगर में कोरोना का पहला खाता प्रियंका कालोनी में किराएदार के पाजेटिव मिलने से खुल गया,किरायेदार इंजीनियर है बताया जा रहा है,बेंगलुरू से 17 अगस्त को ही कुरुद आया था जिसका एहतियातन टेस्ट करवाया गया था जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पाजेटिव आने के बाद पूरे प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया,

पूरे प्रशासनिक अमले के साथ कुरुद नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर के मार्गदर्शन पर पूरे कालोनी को सेनेटाइज करवाया गया,

इंजीनियर की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है,शुरुआती हिस्ट्री की जानकारी मिलते ही नेता प्रतिपक्ष भानु चन्द्राकर द्वारा इंजीनियर के ड्राइवर को होम आइसोलेट करवाया,इंजीनियर के निवास पर कार्य करने वाली पचरिपारा के महिलाओं के घर पहुँच कर उनके परिजनों को एहतियातन घर पर रहने की समझाइश देकर संक्रमण को रोकने सहयोग बनाने को कहा एवं महिलाओं के सम्पर्क में आये लोगो को भी एहतियात बरतते हुवे घर पर ही रहने कहा,

स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर सभी का टेस्ट करने सबंधित चर्चा किये,

पुलिस विभाग से भी एहतियात बरतते हुवे कालोनी और पचरीपारा में टीम से निगरानी रखने चर्चा किया गया,इतने गम्भीर समय मे भी नगरपंचायत अध्यक्ष की ना मौजूदगी पर लोगो के बीच चर्चा का विषय बन गया हैं, नगरपंचायत अध्यक्ष से जब इस विषय पर दूरभाष पर चर्चा के लिए सम्पर्क किया गया उनसे संपर्क नही हो पाया।