मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कसी नकेल,जनपद के इस गाँव में पहुंच कर डीएम के निर्देश पर मकान को किया कुर्की,पोस्टर हुआ चस्पा 

मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर कसी नकेल,जनपद के इस गाँव में पहुंच कर डीएम के निर्देश पर मकान को किया कुर्की,पोस्टर हुआ चस्पा

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/वाराणसी-अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई पहल के बाद वाराणसी पुलिस ने मुख्तार अंसारी के नाम पर वसूली करने वाले एक शातिर बदमाश को बनारस में गिरफ्तार किया था और उसके बाद उसके द्वारा अर्जित की गई संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की गई है।

इस कार्यवाही के तहत वाराणसी पुलिस की टीम ने आज मुगलसराय इलाके में पहुंचकर मोहम्मद सलीम द्वारा मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के दुल्हीपुर में स्थित एक रिहायशी पक्के मकान के साथ-साथ उसकी संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 ए के तहत कुर्क कर लिया है

बताया जा रहा है कि जून महीने में वाराणसी जिले के कैंट थाना इलाके में मोहम्मद सलीम की गिरफ्तारी की गई थी। वह वाराणसी में अवैध मछली का व्यापार करने के साथ-साथ मुख्तार अंसारी के नाम पर लोगों से अवैध तरीके से धन उगाही का काम भी किया करता था

आज वाराणसी के जिलाधिकारी के आदेश के बाद मोहम्मद सलीम के दुलहीपुर स्थित इस जमीन को कुर्क किया गया इस दौरान वाराणसी पुलिस के साथ-साथ SDM मुगलसराय व मुगलसराय कोतवाली मुगलसराय के प्रभारी मौजूद रहे।