नशे के आदि हो चुके नाबालिकों द्वारा अवैध कबाड चोरी को दिया जा रहा अंजाम, प्रतिदिन हो रही लाखों की कबाड़ चोरी

कोरिया 20 अगस्त। बैकुण्ठपुर से लगे ग्राम पटना क्षेत्र एसईसीएल के कोयला खान क्षेत्रों में बेशकीमती कलपूर्जों सहित कबाड़ की चोरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पटना पुलिस थाने, पुलिस चौकी व एसईसीएल के सुरक्षा विभाग की माहवारी सेटिंग से चोरी कबाड़ व बेशकीमती लौह सामग्रियों को चोर गिरोह द्वारा पटना के नामचीन कबाड़ी जो बजारपारा मे स्थित है पुलिस थाना पटना से ब मुश्किल एक किमी भी नहीं है वहां खपाया जा रहा है। जिला मुख्यालय से लगे पटना के कोयलांचल क्षेत्र पण्डोपारा व कटकोना में अपराधी व नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों द्वारा मिलकर कोयला खान क्षेत्रों से कबाड़ व बेशकीमती लौह सामग्रियों की चोरी करा कबाड़ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से बे रोकटोक संचालित किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ चोरों के नामचीन सरगना द्वारा पुलिसिया संरक्षण में क्षेत्र के नशेड़ी व आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों से क्षेत्र के परिसर आदि स्थानों पर ड्यूटी में तैनात प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों व एसईसीएल सुरक्षाकर्मियों से सांठगांठ कर रोजाना हजारों का माल पार कर कंपनी को चूना लगाया जा रहा है। सेटिंग के कारण इक्का-दुक्का चोरियों को छोड़ शेष चोरियों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराए जाने से कंपनी को अपूर्णीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है। इन चोरियों में कालरी के कथित अधिकारियों व कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। कोयला खान क्षेत्रों में आए दिन हो रही बेशकिमती सामानों के चोरियों में से अधिकांश चोरियों की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराए जाने की खबर है। कतिपय चोरियों की प्रबंधन द्वारा लिखित रिपोर्ट कभी कभार थाने में दी भी जाती है, तो इक्का-दुक्का मामलों को छोड़कर जांच के नाम पर हीलाहवाला कर एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। जिन मामलों में चोरी का अपराध दर्ज भी किया गया तो पुलिस चोरों तक नहीं पहुंची और मामले का खात्मा कर दिया जाना भी उच्च स्तरीय जांच का विषय है। सांठ-गांठ से चोरियों का खुलासा इस बात से भी होता है कि प्रकाश में आने वाली चोरियों की प्रबंधन थाना में मात्र लिखित सूचना देकर संबंधित प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के बिल से संबंधित रकम की कटौती कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेता है।