राजनीति से जुड़े दो दबंग ठेकेदारों ने अपने वर्चस्व के लिए रेत के नाम पर खोला मोर्चा रेत के नाम पर ग्रामीण जान भी हो रहे हैं परेशान

राजनीति से जुड़े दो दबंग ठेकेदारों ने अपने वर्चस्व के लिए रेत के नाम पर खोला मोर्चा रेत के नाम पर ग्रामीण जान भी हो रहे हैं परेशान

क्षेत्रवासियों ने उठाए सवाल क्या रेत के लिए अधिकारियों से
सेटिंग कर निकाली जा रही थी रेत आए दिन अनगिनत ट्रैक्टर रेत निकलता था क्षेत्र में

ट्रैक्टर मालिकों ने भी दबी जुबान से कहा कि पहुंच वाले कुछ ट्रैक्टरों को छोड़कर परेशान किया जाता था और ट्रैक्टर मालिकों को

क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई करोड़ों का नुकसान खनिज विभाग को उसके बाद भी अनदेखे क्यों क्या वास्तव में लंबा गुणा भाग लगा रखे थे बड़े ठेकेदारों के साथ

दो दबंग ठेकेदारों के झगड़े पर बहुत सारी बातें आ रही है निकल के
*इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो वास्तव में जांच का विषय है*

अब देखना है लोगों को आसानी से मिलेगी रेत या चढ जाएगी राजनीति की भेंट


नगरी ब्लॉक के दो दबंग ठेकेदार काम को लेकर आपस में भिड़ गए जिसके चलते एक ठेकेदार ने दूसरे ठेकेदार के ऊपर लगाया आरोप रेत अवैध खनन का एक दबंग ठेकेदार ने कहा कि सिहावा क्षेत्र में कोई भी रेत खदान नहीं है वही एक ठेकेदार ने एक जगह में कई ट्रैक्टर रेत भंडारण कर रखा है जिसकी जांच की जानी चाहिए आरोप लगाने वाले ठेकेदार ने अपने प्रतिद्वंदी ठेकेदार के ऊपर आरोप लगाया है कि अपनी पहुंच के चलते अवैध रेत खनन करवा रहा है इस बात की चर्चा पूरे क्षेत्र के साथ साथ जिले में भी हो रही है वहीं आम लोगों का कहना है कि इन दबंग ठेकेदारों के लड़ाई के चलते आवास योजना में घर बनाने वाले या अपना खुद का आशियाना बनाने वाले लोग इन ठेकेदारों के कारण घर का निर्माण नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि अधिकारी भी अभी शक्ति बरत रहे हैं दबी जुबान से कुछ ट्रैक्टर व्यवसाई का कहना है कि आरोप लगाने वाले ठेकेदार के साथ दो और ट्रैक्टर मालिकों की गाड़ी कार्रवाई नहीं होती थी सिर्फ अन्य ट्रैक्टरों की जब्ती की जाती थी और मोटी रकम वसूल की जाती थी फाइन के नाम पर जिसके चलते रेत के दाम आसमान छूने लगे हैं वही दोनों ठेकेदारों के झगड़े के चलते अधिकारियों ने मजबूरी में दोनों ठेकेदारों के ट्रैक्टरों को बीच में किया था फाइन कुछ लोगों का यह भी कहना है कि काम को लेकर दोनों ठेकेदारों के बीच कुछ दिन पहले हुआ था विवाद वही कुछ दिन पहले इस बात की को लेकर ट्रैक्टर मालिक कौ ने क्षेत्र के विधायक से भी संपर्क किया था अधिकारियों के रवैया को देखते हुए ट्रेक्टर मालिकों ने लगाया था अवैध वसूली का आरोप जिसके चलते कुछ अधिकारियों को इधर से उधर भी किया गया है ऐसा मानना है लोगों का वहीं क्षेत्र वासियों ने सिहावा क्षेत्र में जल्द ही रेत उत्खनन के लिए व्यवस्था कराई जानी चाहिए जिसके चलते घर निर्माण कर रहे लोगों तक कम दामों पर रेत पहुंच सके साथ ही रेत के रेटों का भी निर्धारण किया जाना चाहिए