विधायक के प्रयासों से दर्जन भर कार्य की मिली स्वीकृति,आम जनता की तकलीफे होगी कम,

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़:-छत्तीसगढ़ में तेजी से अपनी पहचान बनाने वाला कुरुद विधानसभा चुनाव के बाद अपनी तेज रफ्तार भूल ही चुका था,जिसे पुनः पटरी पर लाने पूर्व मंत्री और विधायक अपने पूरे प्रयास करते रहे और उनके प्रयासों से दर्जन भर सड़को की स्वीकृति हुई हैं, ज्ञात हो विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होने के बाद क्षेत्र का विकास मानो थम सा गया था जिसे पुनः रफ्तार देने विधायक अजय चन्द्राकर लगातार प्रयासरत थे उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों को शहरी सड़कों से जोड़ने मांग रखी गई थी जिसे विभिन्न सड़क योजनाओं के जरिये स्वीकृति मिल गई है,इन सड़कों से एक ओर ग्रामीणों को शहर आने जाने की सुविधा मिलेगी वही दूसरी ओर उनके व्यापार वृद्धि में भी सहायक होगी,विधायक के प्रयासों से इन सड़कों की स्वीकृति मिली है,

19.57लाख, प्रधानमंत्री सड़क योजना फेस थ्री के अंतर्गत सिलौटी जोरातराई अमलीडीह कुर्रा 8.23किमी 588.59लाख, जुगदेही तर्रागोंदी टिपानी भेलवाकुदा 5.70किमी 236.41लाख,मडेली मेन रोड से जरवायडीह सिलीडीह खपरी अनवरी भैसबोड 7.30किमी 3करोड 2लाख, संकरी परसट्टी दर्रा नुमा 10.22किमी 465.20लाख, कोकडी बानगर परसवानी मंदरौद कुरूद मेघा मेंन रोड 6.49किमी 219लाख, बड़ी करेली में रोड से हसदा खिसोरा 5किमी 240.45लाख, डुमरपाली से खिसोरा परेवाडीह मार्ग 11किमी 1027.21लाख के अलावा प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत भखारा कोलियारी जोरातराई अंवरी मार्ग 9.95किमी 413लाख की स्वीकृति कुरूद विधायकअजय चंद्राकर द्वारा दिला कर कुरुदक्षेत्र में फिर से विकास की धारा प्रवाहित करने का प्रयास किया गया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद नगर तथा क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध से हो गए हैं पूर्व के समय में कुरूद नगर तथा क्षेत्र लगातार विकास की सौगात पा रहा था और अपने विकास के दम पर अपनी अलग पहचान जिला ही नहीं अपितु प्रदेश में बना रहा था पर जैसे ही सरकार बदली विकास की धारा काफी कम हो गई जिससे कुरुदक्षेत्र भी अपनी पहचान खोता दिखाई दे रहा था पर एकाएक कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा क्षेत्र की 13 महत्वपूर्ण सड़कों के लिए स्वीकृति दिला कर फिर से क्षेत्र में विकास के द्वार खोल दिए हैं जिसकी नगर तथा क्षेत्र में भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है और लोगों का कहना है कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने कुरुदक्षेत्र में विकास का क्रम प्रारंभ कर अपनी अलग पहचान क्षेत्र सहित प्रदेश में बनाई है जिनके चलते ही विधानसभा क्षेत्र निरंतर प्रगति कर रहा है और क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए विकास परक सोच रखने वाले जनप्रतिनिधियों की ही आवश्यकता होती है।