युवक की गला दबाकर कर दी हत्या और शव को फेंक दिया उफनाई नदी में, शव की तलाश में जुटे गोताखोर

खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना जामो क्षेत्र के सूरतगढ़ के ग्राम प्रधान निज़ाम अहमद द्वारा थाने में तहरीर दी गयी कि उनके छोटे भाई सलमान उम्र 25 वर्ष की बीते 17 अगस्त से कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होंने गांव के शशांक सिंह उर्फ शानू सिंह पर शक जताते हुए बताया कि उनके द्वारा उन्हें गायब कर दिया है। उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

मुकदमा पंजीकृत कर थाना प्रभारी ने तत्काल एसपी अमेठी दिनेश कुमार को मामले कि जानकारी दी जिसपर एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, और थाना जामो की 4 टीमो को मामले के खुलासे के लिए सक्रिय कर दिया। टीम द्वारा संदिग्धों से पूछताछ व अन्य मुखबिर खास गण से की गई जानकारी से मामला खुलकर सामने आया कि सूरतगढ़ निवासी दिनेश सिंह द्वारा विगत वर्ष हुए झगड़े की रंजिश के चलते अपने कुछ साथियों की मदद से सलमान की 17 अगस्त को ही गला दबा कर हत्या कर दी गयी है और मृत शरीर को गोमती नदी में बहा दिया गया है।

इस सटीक सूचना पर एसपी द्वारा मृत शरीर की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 6 टीमो को सक्रिय कर दिया गया। नौकाओं व गोताखोरों की मदद से मृत शरीर को बरामद करने के प्रयास किये जा रहें है। गांव में पुलिस बल तैनात है। शीघ्र की घटना का अनावरण किया जायेगा।

रिपोर्ट अशोक श्रीवास्तव अमेठी