चंदौली -जनपद में इस जगह तीन वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर,केबिन में फँसकर डाईवर हुआ गंभीर रूप से घायल 

चंदौली -जनपद में इस जगह तीन वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर,केबिन में फँसकर डाईवर हुआ गंभीर रूप से घायल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/सैयदराजा- थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर खराब बालू की ट्रक में एक के बाद एक की भिड़ंत हो गयी । जिसमें टेलर चालक बुरी तरह पास गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर टेलर चालक को बाहर निकल कर भ जिला अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार की तरफ से यूपी आ रही ट्रक जेठमलपुर नेशनल हाइवे पर खराब होने के कारण खड़ी थी ,तभी पीछे से आ रही ट्रेलर, ट्रक तथा एक लग्जरी गाड़ी तीनों एक के बाद एक फिल्मी अंदाज भिड़ती चली गई ।जिसमें टेलर का जबरदस्त टक्कर होने के कारण उसी में ड्राइवर फस गया । जिसे पुलिस व ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाल कर अस्पताल भेज दिया गया । पुलिस व एनएचआई के माध्यम से आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में सैयदराजा कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि एक बालू की ट्रक खराब होने के कारण पीछे से एक के बाद एक 3 गाड़ियों की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रेलर चालक फंसा हुआ था जिसे पुलिस व ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गयाऔर कोई घायल नही है।