तखतपुर मनियारी नदी पुल क्षतिग्रस्त आवागमन संभव नहीं

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर मनियारी नदी पुल से पानी तो उतर गया है पर यातायात अभी संभव नहीं हो सकता क्योंकि पुल के अगल-बगल में लगे लोहे के एंगल बह गये हैं और पुल की सड़क बीच से उखड़ गई है जब तक इसे ठीक नहीं किया जाएगा तब तक यातायात संभव नहीं है
उनके ऊपर में बनी सड़क कई स्थानों से उखड़ गई है देखें वीडियो