पौधरोपण कर दिया ग्रीन एवं क्लीन कुचामन का संदेश

ग्रीन कुचामन क्लीन कुचामन के लिए महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में नगर पालिका की सहभागिता से कुचामन कॉलेज से मेगा हाइवे तिराहे तक ट्री गार्ड सहित नीम के पौधे लगाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा पुलिस उपाधीक्षक मोटाराम बेनीवाल के सानिध्य में महावीर इंटरनेशनल के संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़ीया, लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, रामावतार गोयल, महेश लढ़ा, रतनलाल मेघवाल, सोहनलाल वर्मा ने पौधरोपण किया। उपाधीक्षक मोटाराम बेनीवाल ने कहा पर्यावरण के संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के साथ इनकी सुरक्षा भी जरूरी है महावीर इंटरनेशनल एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट ने इन पौधों की सुरक्षा के लिए तिरंगे के रंग के ट्री गार्ड लगाए है जो सराहनीय पहल है इससे पौधे तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही शहर का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा वीर सुभाष पहाड़ीया एवं लॉयन राम काबरा ने बताया इस पौधरोपण कार्य का उद्देश्य यही है की शहर में हरियाली को वृहद स्तर पर बढ़ाना एवं व्यवस्थित रूप से पौधों को संरक्षण प्रदान कर नीम के औषधीय एवं पर्यावरणीय गुणों से लोगों को परिचित करवाना