तखतपुर क्षेत्र का जन जीवन तहस-नहस,मनियारी नदी ने तोड़ा रिकॉर्ड.....

बिलासपुर(तखतपुर)- भारीबारिश से तखतपुर समेत आसपास के कई गांव टापू में तब्दील हो चुके है। तखतपुर पुल से मनियारी नदी साढ़े सात फिट ऊपर से बह रही है। क्षेत्र के कई ग्राम बाढ़ की चपेट में है। आस पास के वनांचल में लगातार बारिश से क्षेत्र का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मनियारी की सहायक छोटी नर्मदा के जलस्तर में आयी बाढ़ से ग्राम अचानकपुर और ग्राम पंचायत चितावर में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। देर रात से रेक्यु टीम अभी तक राहत बचाव कार्य मे जुटी है।मनियारी नदी का पानी रिकार्ड स्तर से करीब साढ़े सात फिट ऊपर से बह रहा है। भारी बारिश और नदी के असामान्य जलस्तर से तखतपुर समेत दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो चुके है। स्थानीय प्रशासन समेत एसडीआरएफ की टीम लोगो की जान माल की सुरक्षित करने पूरी ताकत झोंक दी है

स्थानीय अधिकारी sdm आनंद रूप तिवारी और तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने बताया कि पूरा तखरपुर क्षेत्र मनियारी नदी के बाढ़ में घिर गया है। स्थानीय नेता और पार्षद टेकचंद ने जानकारी दी कि मनियारी नदी पर साल 1926 में अंग्रेजो ने पुल बनाया था। आज तक इतना भयंकर रूप मनियारी नदी का देखने को नही मिला है।अब तक बारिश में पुल ऊपर से 2 या 1 फिट पानी ही बहता था। लेकिन इस साल रिकॉर्ड तोड़ साढ़े सात फिट ऊपर से पानी बह रहा है। पूर्व विधायक राजू क्षत्री घरों के साथ ही सैकड़ो घरों में कई फिट पानी भर गया है।

तखतपुर में बाढ़ के हालात

1तखतपुर से मुंगेली रोड मनियारी नदी बंद

2तखतपुर से खपरी रोड जरेली में रोड़ में पानी आ गया है

3 तखतपुर से राजा कापा रोड बंद पानी आ गया है

4 करणकापा पल बंद

5 निगरबन्द से कुवा पुल के ऊपर पानी चल रहा है

6 देवतरी पोगरिया नाला से ऊपर पानी चल रहा है

7 भकुरनवापारा पुल के ऊपर पानी है

8 काठकोनी बिलासपुर मार्ग बंद

9तखतपुर से पड़रिया पकरिया मार्ग बंद

10 चितावर पुल के ऊपर

11 तखतपुर से सवाडबरा रोड बंद

12 तखतपुर से कोडासार पुल के ऊपर पानी

13 तखतपुर से भतरी पुल डूब गया है

14 राजपुर से समडिल रोड बंद