लायन्स क्लब ने कुचामन में किया महेंद्र चौधरी का अभिनंदन

लायंस क्लब के तत्वाधान में नगर की सामाजिक एवं सार्वजनिक संस्थाओं द्वारा मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार एवं नावां विधायक महेंद्र चौधरी का नागरिक अभिनंदन किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि श्री चौधरी के प्रयासों से नगर में अनेक विकास कार्य संपन्न हुए हैं, जिनमें मुख्य से राजकीय चिकित्सालय की क्रमोन्नति, नये चिकित्सकों की नियुक्ति, ब्लड बैंक की स्वीकृति, एडीएम कार्यालय की स्वीकृति, बिजली व पानी विभागों के एक्सईएन कार्यालय, वाटर ट्रीटमेंट एंड सीवरेज लाइन की बड़ी सौगातो के साथ जनसामान्य के हित में अनेक विकास कार्यों की सौगात नगर को मिली है। विकास कार्यों पर कृतज्ञता प्रकट करने के लिए श्री चौधरी का कुचामन आगमन पर कुचामन महाविद्यालय के पास माला-शाल, साफा, दुपट्टा व नागरिक अभिनंदन सम्मान पत्र के साथ सम्मान किया गया। क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि इस अवसर पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा कुचामन विकास समिति, नारायण सेवा संस्थान, संस्कृत जागरण समिति, श्री कुचामन गौशाला, श्री सेवा समिति,भारत तिब्बत सहयोग मंच, जैन समाज, अग्रवाल समाज,माहेश्वरी समाज, विप्र समाज सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्री चौधरी का भाव भीना स्वागत किया। श्री चौधरी को कुचामन महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया गया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में अपने हाथों से वृक्षारोपण भी किया। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कहा कि किसी भी क्षेत्र का सर्वांगीण विकास राजनीतिक शक्ति से ही संभव होता है। कुचामन क्षेत्र का सौभाग्य है कि यहां के राजनीतिक प्रतिनिधि श्री महेंद्र चौधरी के सक्षम नेतृत्व का प्रदेश सरकार में वर्चस्व है, तथा उन्होंने उनकी प्रगतिवादी सोच के कारण नगर को अनेक सौगात भी अल्पकाल में दी है। इसीलिए नगर एवं क्षेत्र की जनता आगामी समय में नगर के विकास के प्रति आशान्वित है।