नावाँ विधायक एवम उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी आज कुचामन में

संस्कृति जागरण समिति द्वारा श्री महेंद्र चौधरी विधायक एवं उप मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार का साफा एवं मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
तथा आपसे अपेक्षा पत्र�फाइल व ज्ञापन दिया गया जिसमेंअब तक किए गए कार्य एवं घोषणाएं जैसे ब्लड बैंक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, जलदाय विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय, पीआईयू कार्यालय, हॉस्पिटल 100बेड से 150 बेड में क्रमोन्नीत करना, करोड़ों रुपयों का विकास कार्य आदि के लिए धन्यवाद दिया गया तथा निवेदन किया गया कि- बजट सत्र में घोषित घोषणाएं तथा बादमें घोषित घोषणाएं जिनकी क्रियान्वति की जाए।
आपको एवं सुनीता चौधरी को कुचामन के सर्वांगीण विकास की मांगे जिनमें�प्रमुख कुचामन को जिला बनाना, राजस्थानी मायड़ भाषा को मान्यता दिलाना�आदि प्रमुख रही।इन मांगों कि�आप से अपेक्षा पत्र फाइल�भी सोंपी गई। जिसमें आपके जन्मदिन की शुभकामनाओं के व्हाट्सएप पर भेजे गए फोटो कविता के परिपत्र भी दिए गए। क्योंकि कोरोना के कारण जन्मदिन पर सम्मान कार्यक्रम नहीं हो सके थे।

मोहन लाल सोनी महामंत्री संस्कृति जागरण समिति कुचामन सिटी , अनिल माथुर कार्यालय संयोजक संस्कृति जागरण समिति कुचामन सिटी एवं भवानी सिंह शिक्षा संयोजक, चतुर्भुज शर्मा आदि उपस्थित रहे।