भारत सरकार व रेलवे देश में यहाँ कर रहा है दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पूल का निर्माण

भारतीय रेलवे की ओर से दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल पर काम चल रहा है। यह पुल पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से मणिपुर में तैयार किया जा रहा है, जो 111 किलोमीटर लंबे जिरिबाम-इम्फाल रेलवे प्रोजेक्ट का हिस्सा है। यह पुल 141 मीटर ऊंचाई पर बन रहा है, 34 मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है। एक तरह से यह पुल कुतुब मीनार से भी दोगुना ऊंचा होगा। यह यूरोप के मोन्टेनग्रो में बने 139 मीटर ऊंचे पुल का रिकॉर्ड तोड़ देगा। 703 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण इंफाल से 65 किमी दूर नोनी जिले के मरांगचिंग गांव में किया जा रहा है। इस पुल पर रेलवे की ओर से कुल 280 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। रेलवे ने इसे पूरा करने के लिए 2022 तक का टारगेट तय किया है ।

यह पुल रेलवे की उस बड़ी लाईन का हिस्सा है, जिसका निर्माण उत्तर-पूर्व के राज्यों को शेष भारत के रेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए किया जा रहा है।