अवैध शराब तस्कारी के खिलाफ डूंगरपुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी,  ट्रक में मैथी व अलसी की आड़ में करीब दो लाख रूपए की राजस्थान निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्कारों किया गिरफ्तार


डूंगरपुर। जिले में अवैध शराब तस्कारी के खिलाफ मंगलवार को डूंगरपुर पुलिस का बड़ी कामयाबी मिली। बिछीवाड़ा पुलिस थाना एसएचओं इंद्रजीत परमार ने बताया कि सोमवार को रात्रि के समय मुखबीर सूचना पर पुलिस चैकी रतनपुर थाना बिछीवाड़ा की ओर से नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक जिसमें मैंथी व अलसी से भरे कट्टों की आड़ में अवैध रूप से 31 कार्टन राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब छूपाकर गुजरात सीमा की तरफ तस्कारी के लिए लेकर जाते हुए वाहन के चालक व खलासी को पकड़कर अवैध शराब व वाहन जब्त कर मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। जब्त शुदा शराब की अनुमानित कीमत करीब दो लाख रूपए है। प्रारंभिक पूछताछ में मुल्जिमों ने शराब से भरा वाहन धरियावाद से प्राप्त किया एवं सिधपुर उन्झामझंडी गुजरात ले जाना बताया। कार्यवाही के दौरान चालक भेदिया उर्फ में दीया पुत्र कालीया बोररावत मीणा उम्र 37 वर्ष, निवासी जया खेडा ग्रामपंचायत भोजपुर पुलिस थाना धरियावाद जिला प्रतापगढ तथा खलासी शहनवाज उर्फ शानु पुत्र इसान खानन मेवा मुसलमान उम्र 32 वर्ष निवासी रेणीयामगरी सलुंबर रोड़ धरियावाद पुलिस थाना धरियावाद जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही के दौरान एसएचओ इंद्रजीत परमार, हैडकानि. गोविंदलाल, कानि संदीप कुमार, कानि रिपुदमनसिंह, कानि. जितेंद्र अहारी की सराहनीय भूमिका रही। कार्यवाही के दौरान कानि. संदीप कुमार चौकी रतनपुर की विशेष भूमिका रही।