राजस्थान सरकार उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी कल मंगलवार को नावाँ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे

कुचामन सिटी।

उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी कल 18 अगस्त मंगलवार को नावाँ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। कोरोना, पानी, बिजली, सड़क सहित कई मुद्दों पर होगी समीक्षात्मक बैठक तथा जनसमस्याओं को लेकर अधिकारियों से होंगे रूबरू।बैठक में उपखंड स्तरीय अधिकारी रहेगे मौजूद ।
स्थान :

10 बजे =नावां पंचायत समिति सभागार ।
2 बजे =कुचामन पंचायत समिति सभागार ।