समाजीक कार्यो के लिए मॉडल करमकौर को अचीवेरस अवार्ड से सम्मानित किया 

रिहान अंसारी (+919927141966)करम कौर(करमजीत कौर) लुधियाना की रहनेवाली काफी समय से मॉडलिंग कर रही हे इन्हीं बीच काफी शो भी किए करम कौर नेमॉडलिंग में मिस इंडिया 2019 एक्सोटिक वर्ल्ड मिस फैशन आइकन, इंपीरियलमॉडल ग्लिट्ज मिस इंडिया 2019 एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल,इंपीरियल ग्लिट्ज मिस इंडिया 2019 फिटनेसदिवा, व काफी फैशन शो किए और बहुत से ब्रांड्स के साथ काम किया हैकरम कौर ने मॉडलिंग में 2019 एक्सोटिक वर्ल्ड मिस इंडिया मिस फैशनआइकन, 2019 इंपीरियल मॉडल ग्लिट्ज मिस इंडिया एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल, 2019 इंपीरियलग्लिट्ज मिस इंडिया फिटनेस दिवा, 2019 एपीरियल मॉडल्स ग्लिट्ज़ मिस्टरमिस एंड मिसेज इंडिया के ग्रैंड फिनाले शो डायरेक्टर सरुचि दिवान द्वाराकराया गया इसमें लुधियाना की मिस करम कौर पुत्री राम कृष्णा सिंह ने अपनी प्रतिभाके बल पे मिस इंडिया 2019 एशिया पसिफ़िक का टाइटल अपने नाम किया इसके अलावा मिसइंडिया 2019 फिटनेस दिवा का खिताब अपने नाम किया इस मौके पर जूरी मेंबर्समें गीता शर्मा, आर्यमन भाटिया,शुभम गौर,राज अरोड़ा मौजूद रहे इस मौके परउपस्थित गणमान्य ने इस शो का लुफ्त उठाया और प्रतियोगियों की भरपूरप्रशंसा की जिससे उन्होंने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया करम कौर मॉडल होने केसाथ-साथ नर्स भी है समाजीक कार्यो में योगदान पर अचीवेरसअवार्ड से करम कौर को सम्मानित किया था ताकि समाज के लिए और अच्छे काम कर सके करमजीतकौर ने कहा कि यदि आप कुछ भी करने की ठान लेते हैं तो कुछ भी मुश्किल नहीं विभिन्नसमुदायों सेवा संगठनों और शहरी देशभक्तों ने करमजीत कौर को माता-पिता दोराहा शहरका नाम ऊंचा करने पर इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी