निजी दुश्मनी निकाली जा रही मुझसे- संजय अग्रवाल, न्यायालय मे न्याया के लिए जानें को हूं तैयार

कोरिया 17 अगस्त। जिला मुख्यालय मे 15 अगस्त के कार्यक्रम मे अधिकारी व कांग्रेस के नेताओं मे हुई कहा सुनी का मामला अभी ठंठा नहीं हुआ था कि सोमवार को शासन के दबाव मे आकर प्रशासन एक बार फिर बडी गलती कर बैठा है। इस गलती के लिए शासन का तो कुछ नहीं होना है अभी तीन वर्ष तो उनका ही बोलबाला रहेगा, आगे जनता जनार्दन के फैसले पर निर्भर है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा की गई तोड फोड की कार्यवाही आगे उनके गले ही हड्डी भी बन सकती है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रतिष्ठित बिल्डर संजय अग्रवाल के द्वारा निर्माण कराए जा रहे एमएलए नगर मे शादि घर मे आज अचानक कानुन को हांथ मे लेते हुए अधिकारियों नें अधुरे मन से शासन के दबाव मे आ कर तोड फोड करनी प्रारम्भ कर दी, जिसकी सुचना संजय अग्रवाल को मिली तो वह भी थोडी देर समझ नहीं सके के आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, वह भी भूमि स्वामि को बिना नोटीस दिए। हो रहे तोडफोड की जब जानकारी ली गई तब प्रशासन के अधिकारी ने कहा अभी कार्यवाही चल रही है, कार्यवाही होनें के बाद हम कुछ कह सकते है। वहीं संजय अग्रवाल नें प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि बैकुण्ठपुर की स्थानिय विधायक व संसदीय सचिव के द्वारा मेरी बढती लोकप्रतियता व विधानसभा क्षेत्र मे हो रहे अन्याय के विरुध आवाज उठानें के कारण कांग्रेस के जनप्रतिनिधि मुझसे आपसी दुश्मनी निकाल रहे है। जबकि मेरे पास सभी दस्तावेज रखे हुए है। उसके बाद भी अतिक्रमण करना दोहरी राजनिति को प्रदर्शित कर रहा है। जबकि मेरे द्वारा बनाऐ जा रहे शादि घर के लिए विधिपुर्वक शासकीय व संबंधित कार्यालयों से कागजों समेत मेरे पास शादि घर बनाने के समस्त आदेश है। बल्कि पैलेश मे बन रहे दुकान अवैध तरीके से बन रहे है, सूचना के अधिकार अधिनियत के तहत मिली जानकारी के अनुसार पैलेश के किनारे बनें सभी दुकान अवैध है, यदि प्रशासन की हिम्मत है तो अवैध हुए निर्माणों पर अतिक्रमण करे।