SBI बैंक ने अपने ATM धारकों के लिए नये नियम लागू किये

भारतीय स्टेट बैंक ने एक जुलाई से अपने एटीएम निकासी नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने पर जुर्माना तो लगेगा ही इसके अलावा कम बैलेंस को लेकर ट्रांजेक्शन फेल होने पर भी चार्ज लगेगा। आइए जानें वो कौन-कौन से नियम हैं, जिन्हें आपको जानना बेहद जरूरी है...

एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा

इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है

गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से किए जा सकते हैं, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से

बैंक खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को असीमित लेनदेन की सुविधा

खाते में कम बैलेंस होने की स्थिति में अगर ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, 20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी देना पड़ता है

एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक रकम निकालते हैं तो आपको ओटीपी (OTP) की जरूरत होगी

खाताधारकों को रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत होगी।

किसी दूसरे एटीएम से कैश निकालते हैं तो आपको किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।