गंगा नदी के कटान से जनता त्रस्त और जुम्मे दार मस्त  


लखीमपुर खीरी
तहसील धौरहरा ग्राम पंचायत अग्घरा गुलरीया जैसा कि सभी को मालूम है कि इस समय क्या हर वर्ष ही बरसात में गगां का कटान जोरो पर होने लगता है और देखते ही देखते गाँव और क्रषि योग्य जमीन गगां में समा जाती है और शाशन व जिला प्रशासन कोई भी ठोस कदम नहीं उठा ते है पूर्व में कयी वर्ष अधिक घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण आज गगां ने कयी गाँव को अपने आगोश में ले लिया और गगां धीरे धीरे अग्घरा गुलरीया मार्ग से चन्द दूरी पर ही रह गई है और जिला प्रशासन ने कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया और सरकार ने बाध का प्रोजेक्ट लाई भी तो जब गगां में पानी अधिक मात्रा में आ गया और जनता के करोड़ों रुपये बाध के नाम पर पानी में बह गये या यू कहें कि जनता के खून पसीने की कमाई का जम कर बन्दर बांट किया जा रहा है जिसमें कुछ ऐसे किसान हैं की अधिक नुकसान हुआ है चुन्नू वर्मा सरवन व लल्लन उत्तम व मनोज इनका लगभग में गन्ने का लगा हुआ खेत 4 बीघा सलीम जाहिद गुलरिया निवासी इनका के केला लगा हुआ खेत लगभग एक अकड़ जोकि नदी के तरवट से लगा हुआ था वह भी कट गया देखना यह है की योगी सरकार के होते हुए यहां के किसानों को राहत मिलती या नहीं