परिषद के ऐतिहासिक कार्य बनेगे मजबूती के आधार स्तम्भ :सभापति


पर्युषण पर्व में जैन समाज को परिषद की सौगात,परिषद की शहरवासियों को तीर्थंकर पार्क की बड़ी सौगात भेट

परिषद द्वारा बनाये जा रहे आउटडोर गेम प्रागण का किया शिलान्यास,राज्य सभा सांसद ने किया लोकर्पण,कहा परिषद का काम बोलता है

डूंगरपुर।रविवार का दिन डूंगरपुर शहरवासियों को परिषद द्वारा दो बड़ी सौगात नगरपरिषद द्वारा भेट की गई। रविवार को वसुंधरा विहार स्तिथ नवनिर्मित पार्क 24 तीर्थंकर उद्यान का लोकर्पण और आउटडोर गेम का शिलान्यास राज्य सभा सांसद महाराज कुंवर हर्षवर्धन सिंह और नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर परिषद के आयुक्त नरपत सिंह,उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा,परिषद के पार्षद और जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्य्रकम में जैन समाज द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया वही जैन समाज द्वारा सभापति के.के.गुप्ता का सम्मान कर अभिनन्दन पत्र भेट किया गया। 24 तीर्थंकर पार्क में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वस्ती पर पुष्प हार चढ़ा कर भगवान् महावीर स्वामी की चरणपादुका पर दिप प्रज्वलती किया। कार्य्रकम में राज्य सभा सांसद हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि गुप्ता जी का क्या कहना,इन्होने तो पांच साल में डूंगरपुर को बदल कर रख दिया है,चारो और हरियाली,स्वच्छता,सुंदरता और भी बहुत कुछ आज शहर को देख प्रसन्नता होती है। नगरपरिषद ने शहरवासियो को इन पांच साल में एक से बढ़कर एक सौगात दी जिसका विवरण करना भी मुश्किल है कुछ भी कहो परिषद का काम बोलता है। सिंह ने कहा कि डूंगरपुर में अब पर्यटन बढ़ रहा है जिसका सारा श्रेय सभापति गुप्ता और टीम परिषद को जाता है। वही कार्य्रकम में सभापति के.के.गुप्ता ने अपने उध्बोधन में कहा की डूंगरपुर नगरपरिषद द्वारा आज दो बड़ी सौगात दी है जिसमे एक जैन समाज को समर्पित और एक शहर के युवाओ को,जैन समाज को वसुंधरा विहार में जैन समाज के 24 तीर्थंकर की चरण पादुकाएं लगायी गयी वही माँ सरस्वती की भी एक विशाल प्रतिमा लगायी गई है,इस पार्क के निर्माण से जैन समाज के पर्यटक बढ़ेंगे और जैन समाज के धर्मावलम्बी की आस्था भी इस उद्दायन से जुड़ेगी। सभापति ने कहा की हमने सर्व धर्म का कार्य किया है,हमारे शहर के 19 मंदिरो का जिर्णोद्वारा किया गया वही बहुत जल्द शहरवासियों की आस्था का केंद्र मुरला गणेश का परिसर भी शहरवासियों को सुपुर्द किया जाएगा। सभापति ने कहा कि हमने पांच साल में जो कार्य किये है वो हमारे मजबूत स्तम्भ है,हमने केवल काम करने में विश्वास रखा है और हमने जो कार्य हाथ में लिया उसे पूर्ण करके दिखाया,हमने पांच साल में शहर की स्वच्छता,हरियाली,जल संचय,विकास और पर्यटन हेतु एक से बढ़कर एक काम किये है जिसकी बदौलत हमें महामहिम राष्ट्रपति से लेकर मुख्यमत्री जी और अन्य मंत्रीयो द्वारा खिताबों से नवाजा गया है और 20 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा नवाजा जाएगा ये शहरवासियों के लिए गौरव के श्रण होंगे। सभापति ने नगरपरिषद द्वारा बनाये जा रहे आउट डोर गेम युवाओ को समर्पित करते हुए कहा कि बहुत जल्दी परिषद द्वारा युवाओ को एक आउट डोर गेम युवाओ को समर्पित किया जाएगा जिसमे स्केटिंग,टेनिस,बास्केट बोल सहित अन्य खेल खेले जायेगे। कार्य्रकम में पार्षद नगीनलाल जैन,मनोनीत पार्षद रोशन दोशी ने नगरपरिषद सभापति को जैन समाज को बड़ी सौगात देने हेतु धन्यवाद अर्पित किया वही पार्षद प्रीति जैन और रविंद्र जैन ने भी टीम परिषद के सभापति और टीम परिषद को जैन समाज को सौगात देने हेतु आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सञ्चालन राजेश डेंडु ने किया। आभार सिद्धार्थ जैन ने जताया।