जिला बेमेतरा थाना नांदघाट पुलिस की कार्यवाही – सम्बलपुर में अवैध शराब बिक्री करने वाले दो युवक गिरफ्तार - मोटर सायकल सहित 2 प्लास्टिक बोरी में 127 पौवा देशी प्लेन व मसाला शराब कीमती करीबन 20,300/- रू

बेमेतरा - पुलिस अधीक्षक बेमेतराश्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री विमल कुमार बैस व उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) बेमेतरा श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 14.08.2020 को थाना नांदघाट पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम संबलपुर में दो व्यक्ति मोटर सायकल से मारो की ओर बड़ी मात्रा में शराब संबलपुर की ओर अवैध रूप से बिक्री हेतु बिना अनुज्ञप्ति पत्र के धन अर्जित करने के नियत से शराब ले जा रहा है कि सूचना पर थाना नांदघाट स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी रेड कार्यवाही कर आरोपियो को पकडा गया। आरोपी 1. सूरज बघेल पिता श्याम बघेल उम्र 22 साल साकिन संबलपुर थाना नांदघाट 2. सूरज सिंह पिता गणेश सिंह उम्र 21 साल साकिन मारो थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के कब्जे से 2 प्लास्टिक बोरी में 127 पौवा देशी प्लेन व मसाला शराब (22,860ml)कीमती करीबन 10,300/- रूपये तथा एक मोटर सायकल हीरो HF डिलक्स कीमती करीबन 10,000/- रूपये कुल जुमला कीमती करीबन 20,300/- रूपये को जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाहीमें थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, सउनि शंकरलाल सोनवानी, प्र. आर. अरविंद शर्मा, आरक्षक रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, राजकुमार भास्कर, प्रताप यादव, योगेश यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।