स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए किये एलान

आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराया और कई बड़े ऐलान किए। कोरोना वैक्सीन कब आएगी से लेकर नेशनल हेल्थ मिशन जैसी योजना के शुरू होने तक, पीएम मोदी के भाषण में आज बहुत कुछ था। जल से लेकर थल तक कैसे डिजिटली देश सुरक्षित रहेगा, मोदी ने इसका भी एक खाका पेश किया। प्रधानमंत्री ने देसी कोरोना वैक्सीन पर चर्चा करते हुए कहा कि तीन-तीन कोरोना वैक्सीनों का ट्रायल चल रहा है। लाल किले की प्राचीर से सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक करीब डेढ़ घंटे लंबे भाषण के दौरान जानिए प्रधानमंत्री मोदी ये दस ऐलान किए।
1. नई साइबर सुरक्षा नीति
2. कोरोना वैक्सीन कब
3. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन
4. लक्षद्वीप की इंटरनेट कनेक्टिविटी
5. एनसीसी का विस्तार
6. ऑप्टिकल फाइबर का जाल
7. मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर
8. प्रोजेक्ट लॉयन और डॉल्फिन
9. प्रदूषण के खिलाफ अभियान
10. पड़ोसियों के साथ मजबूत रिश्तों पर जोर