देश भक्ति की भावना और वीर शहीदों की याद में शहर में बनेगा वॉर म्यूजम 



:सभापति के.के.गुप्ता का एक और नवाचार,जज साहब दरवाजा, अब गायेगा वीर शहीदों की गाथा-

:नगरपरिषद जल्द करेगा शहरवासियों को सुपर्द

डूंगरपुर । जज साहब का दरवाजा नाम से प्रसिद्ध शहर की प्राचीन धरोहर कुरियाला दरवाजा का नगरपरिषद द्वारा जीर्णोद्वार कराकर इस प्राचीन धरोहर को जीवित रखा। नगरपरिषद सभापति के.के.गुप्ता ने इस धरोहर को सुववस्थित करके इस धरोहर के अंदर के कमरों और हॉल में पुरानी दीवारों को नया जैसा कर दिया और इस प्राचीन धरोहर में नगरपरिषद द्वारा वीर शहीदों के नाम से शहीदों को समर्पित करते हुए उसमे सेनिको की स्टेच्यू और सेना में काम आने वाले अस्त्रों की स्टेच्यू लगायी जायेगी जिसे देखकर आमजन में देश भक्ति की भावना जगेगी और देश प्रेम का भाव जगेगा।सभापति ने बताया की करीब 60 लाख की लागत से बनने वाले वॉर म्युजम दो-चार दिन में पूरा हो जाएगा और जल्द ही शहरवासियों को सुपर्द किया जाएगा,शहर में शहीदों की याद में नगरपरिषद द्वारा एक शहीद पार्क भी बनाया गया है,जहा शहीदों की याद में हमेशा जलने वाली ज्योत और राष्ट्रीय झंडा प्रतिक स्वरुप लगाया गया है जो शहीदों के बलिदान को याद कराकर हम सभी में देश प्रेम की भावना को जगाता है,वही अब परिषद् द्वारा शहीदों की याद में ही एक वॉर म्यूजम बनाया जा रहा है जिसमे बाहर की दीवारों पर सेनिको का युद्धाभ्यास दिखाया गया है वही हॉल में शहीदों के स्टेच्यू,आर्मी,नेवी और बीएसएफ सहित अन्य सैनिक टुकड़ियों के युद्धभ्यास करते हुए स्टेच्यू और अस्त्र के स्टेच्यू दिखाए जायेगे। सभापति का कहना है कि ये स्थान शहरवासियो के लिए आकर्षक बनाया जा रहा है जहा आमजन परिवार के साथ आकर अपने बच्चो में देश प्रेम की भावना का संचार कर सकते है वही शहर में आने वाला प्रत्येक भी इस स्थान को देखने जरूर आयेगा। सभापति ने सभी शहवासियों को 74 वे स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन वीर शहीदों की याद में बनाये जा रहे वॉर म्यूजम ही शहीदों को एक छोटी सी श्रदांजलि है।