कस्बे के मुख्य बाजारों में पसरी गंदगी,गन्दगी मुक्त अभियान की उड़ रही धज्जियां की

जंहा एक और सरकारे स्वच्छता को लेकर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। वह गांव गांव तक पंचायत स्तर तक�स्वच्छता को लेकर पैसा खर्च कर रही है बावजूद झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोलवी उर्फ मंडी राजेंद्रपुर चौमहला कस्बे में मुख्य बाजार,सब्जीमंडी,गली व मोहल्लों में स्वच्छता अभियान व गंदगी मुक्त अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कस्बे की सब्जी मंडी में सड़कों पर गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए हैं सड़कों पर प्लास्टिक की थैलियां खराबसब्जियां फैली हुई है।सब्जीमंडी निवासी अंशुल ने बताया कि यहां पर पंचायत की ओर से कोई सफाई नहीं हुई है आज,साथ ही यह हालात आए दिन बने रहते हैं। जब की कोरोना वैश्विक महामारी चल रही है। वही मौसमी बीमारियों का प्रकोप है और यह गंदगी और बीमारियों को निमंत्रण दे रही है। कस्बे की गली मोहल्लों में भी स्वच्छता को लेकर यही हाल बना हुआ है। रहवासियों का कहना है कि पंचायत में कई बार शिकायत करने के बावजूद भी हाल जस के तस बने हुए हैं।