चंन्दौली- जब कोतवाल जा पहुंची बनवासी बस्तियों में..... सभी बच्चों ने कहा दीदी आ गई..... बस्ती के लोग बोले मानते हैं,गार्जियन 

चंन्दौली: जब कोतवाल जा पहुंची बनवासी बस्तियों में..... सभी बच्चों ने कहा दीदी आ गई..... बस्ती के लोग बोले मानते हैं,गार्जियन

संवाददाताकार्तिकेय पाण्डेय

चंन्दौली:सकलडीहा, कोतवाली अंतर्गत ग्रामसभा तेन्दुई बनवासी बस्ती में जाकर कोतवाल वंदना सिंह ने बच्चों को टॉफी बिस्कुट के साथ मास्क का भी वितरण किया वही इस कार्य से वनवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली कोतवाल बंदना सिंहने बताया कि इस कोरोना काल में कोतवाली पुलिस से जो भी सहायता हो सकेगी

आप सभी को यथासंभव मदद किया जाएगा इस तरह के कार्य से सकलडीहा में सकलडीहा के वनवासी बस्तियों के दिलों में राज करने वाली कोतवाल बंदना सिंह शुरू से चर्चा में रहीहैं अपने सरल स्वभाव से एक तरफ जहां आम जनमानस को कोई समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखती हैं वही गरीबों को अपने स्तर से यथासंभव मदद भी करती हैं जब कोतवाल बनवासी बस्तियों में गई तो सभी बच्चों ने कहा दीदी आ गई बनवासी अपने बीच एक गार्जियन के रूप मेंपाकर खुश हुए कस्बे के समाजसेवी सुमित रस्तोगी के सहयोग से कोतवाल ने बनवासी बच्चों में बिस्किट व मास्क का वितरण किया

और वनवासियों से अपील की कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं और उन्हें शिक्षा देना जरूरी है अगर कोई भी समस्या आती है तो आप सभी लोग मुझे बताइए मैं यथा संभव मदद करने का प्रयास करूंगी यह शब्द वनवासियों के दिलों को छू गया

और मुरारी बनवासी ने हाथ जोडकर कहा कि मैडम हम लोग आपको गार्जियन के रूप में पाकर बहुत खुश हैं इस मौके पर कस्बा इंचार्ज बाबूराम यादव, एसआई अच्छे लाल यादव, अनुराग गुप्ता, निरंजन गुप्ता, अजय यादव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता डॉक्टर बी सी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर अजय गुप्ता इत्यादि लोग मौजूद रहे