एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी नही आई कोरोना की जांचे,ऐसे रोक लगाएगी सरकार कोरोना के रोकथाम पर ?

झालावाड़ जिले की गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के चौमहला कस्बे में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बावजूद भी चौमहला कस्बे में गत गुरुवार व शनिवार को ली गई कोविड-19 की जांच की रिपोर्ट करीब 1 सप्ताह गुजर जाने के बावजूद भी नहीं आई। जिसको लेकर आमजन में चिंता सहित कई बातें चर्चाओं में है। झालावाड़ जिले के चोमहला कस्बे के करीब 3 लोगों की मौत हुई जो कीरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वही कस्बे में फिर अचानक कोरोना के 17 मामले आने के बाद संक्रमित क्षेत्रों से कोविड-19 के सैंपल लिए गए। फिर भी 1 सप्ताह गुजर जाने के बावजूद भी उनकी रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं सरकार द्वारा कोरोना की जांच 24 घंटे के भीतर देने का दावा करती है। और आज जिले में बढ़ते कोरोनावायरस के प्रभाव के बाद भी रिपोर्टों को लेकर किसी का कोई ध्यान नहीं है। संक्रमित क्षेत्र के लोगों की रिपोर्ट नहीं आने से उन लोगों में भय चिंता बनी हुुई है। कि कब तो उनकी रिपोर्ट आएगी। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो कब उनको उपचार मिलेगा। कहीं यह लेटलतीफी कोरोना का और बढ़ावा ना दे दे।आमजन में अब यह चिंता आम हो गई है। लोगों का मानना है कि झालावाड़ जिले के चिकित्सालय में कोरोना की जांच कर रहे स्टाफ पॉजिटििव मिले तो उनकी जगह सरकार सम्बंधित विभाग को अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी की व्यवस्था करनी चाहिए।जिससे व्यवस्थाए सुचारू चलती रहे और वैश्विक महामारी कोरोना को भी रोका जा सके।