खेत में जानवर घुसने की शिकायत करना पड़ा महंगा, दबंगो ने दिनदहाड़े लोहे की रॉड सरिया से पीटकर किया अधमरा, गम्भीर हालत देख ट्रामा सेन्टर रिफर

राम केवल यादव, शाहगढ़ अमेठी

घर से जिला मुख्यालय को निकले शिक्षक पर दबंगो ने प्राणघातक हमला कर दिया।शिक्षक को मृत समझ सभी आरोपी फरार हो गये। पुलिस उन आरोपियों की तलाश में जुट गयी है। शान्ति व्यवस्था के लिये गाँव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

विदित हो कि खेत मे जानवर घुसने की रंजिश को लेकर दबंगो ने सेवानिवृत्त शिक्षक को मरणासन्न कर दिया। मामला विकास खण्ड भेटुआ के पूरे कुबरा मजरे सरूवावा वासी सेवानिवृत्त शिक्षक विद्याधर शुक्ल अपनी पत्नी तथा चचेरे भाई लल्लन शुक्ल के साथ दो बाइक पर सवार होकर सुबह 9 बजे कुछ कार्य से जिला मुख्यालय गौरीगंज जा रहे थे। जब दोनो बाइक सुल्तानपुर रायबरेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर ममता स्टील फैक्ट्री के पास पहुँचे ही थे कि दर्जनों की संख्या में लोहे की राड, सरिया आदि से लैस बैठे दबंगो ने प्राणघातक हमला कर शिक्षक को पीटना शुरू कर दिया। पति को पिटता देख पत्नी व भाई जैसे आगे बढ़े दबंगो ने उन्हें भी जमकर मारा पीटा। शिक्षक को मृतक समझ कर सभी लोग चले गये। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शिक्षक को मुंशीगंज के निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले गयी। जहां पर डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार बाद गम्भीर हालत देख ट्रॉमा सेन्टर रिफर कर दिया। जहाँ उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गाँव मे शांति व्यवस्था के मकसद से पुलिस बल मौजूद है।