वर्षा के कारण लाखों का मकान धराशायी 

नरवर

नरवर के निकट ग्राम मगरौनी में सराय मोहल्ला स्थित आरसीसी के मकानात के पिलर वर्षा के कारण धराशाई हो गए जिसमें लगभग 40 लाख रुपए कीमत का मकानात पूरी तरह से जमींदोज हो गया ! प्राप्त जानकारी मुताबिक वली उल्ला पुत्र समद खान एवं जायदा बेगम के मकान आज आज प्रातः 9:00 बजे वर्षा के कारण पूरी तरह से धराशाई हो गए ! घटना के समय परिवारजन अन्य मकान में घरेलू कार्य से मौजूद थे जो बाल बाल बच गए मकानात धराशाई होने पर उसमें रखा लाखों का घरेलू उपयोग का सामान भी नष्ट हो गया ! घटना के संबंध में पीड़ित वली उल्ला ने बताया कि मेरी एवं पूर्वजों से प्राप्त धन से कुछ वर्ष पूर्व बनाया गया मकानात धराशाई होने से मेरा सब कुछ नष्ट हो गया है पीड़ित ने बिलखते हुए बताया कि मैं पूरी तरह से बर्बाद हो गया हूं तथा पुन: मकान बनाने की स्थिति में नहीं हूं ग्राम विकास के बसर अली ने पीडित को हुई क्षति का आकलन कराकर पर्याप्त आर्थिक सहायता प्रदाय कराई जा कर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति की कार्रवाई किए जाने की मांग कलेक्टर शिवपुरी से की है

नरवर से सिटी अपडेट के लियेदीपक कुशवाह की रिपोर्ट