लॉकडाउन के चलते NWR ने किया जोधपुर हावड़ा ट्रेन को रद्द

पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन के बीच कुछ दिन संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला किया है. जिसकी वजह से पश्चिम बंगाल में रेल सेवा प्रभावित रहेगी. नॉर्थ - वेस्टर्न रेलवे ने 18 अगस्त से 2 सिंतबर के बीच 2 जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों के लिए कैंसिल किया है। इन गाडिय़ों के रद्द होने से राजस्थान से उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल के यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। NWR द्वारा जोधपुर हावड़ा को कौन कौन से दिन रद्द किया गया है इसका विवरण इस प्रकार है:-

गाड़ी नंबर 2308, जोधपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 18, 19, 25, 26, और 29 अगस्त को रद्द रहेगी.

> गाड़ी नंबर 2307, हावड़ा-जोधपुर स्पेशल ट्रेन 20, 21, 27, 28 और 31 अगस्त को रद्द रहेगी.

> गाड़ी नंबर 03112 बीकानेर-मेडता स्पेशल ट्रेन 18, 19, 25, 26, और 29 अगस्त को रद्द रहेगी.

> गाड़ी नंबर 03111 मेडता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 22, 23, 29, 30 अगस्त और 02 सितंबर को रद्द रहेगी.