ग्रीन एवं क्लीन कुचामन अभियान के लिए पौधरोपण किया

ग्रीन कुचामन क्लीन कुचामन अभियान के लिए महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के तत्वावधान में नगर पालिका की सहभागिता से अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत कुचामन कॉलेज से मेगा हाइवे तिराहे तक पौधरोपण किया जा रहा है जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी के सानिध्य में महावीर इंटरनेशनल के संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़ीया, लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष वीर कैलाश पांड्या, एडवोकेट प्रवीण शर्मा, रामावतार गोयल, महेश लढ़ा, मुरलीधर गोयल, अजित पहाड़ीया, संजय सांभरवाला, रतनलाल मेघवाल, राजेश अग्रवाल, नरेन्द्र पहाड़ीया, कार्तिक स्नेही, यश बंसल ने पौधरोपण कर किया इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष राधेश्याम गट्टानी ने कहा पेड़-पौधे धरती को हरा भरा रखते है एवं पर्यावरण का संतुलन बनाते है इसके लिए अधिक से अधिक पौधरोपण कर इनका संरक्षण भी जरूरी है उन्होंने कहा महावीर इंटरनेशनल एवं लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट के सदस्य पर्यावरण संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य कर रहे है इसके लिए इन्हें बहुत बहुत साधुवाद। वीर सुभाष पहाड़ीया एवं लॉयन राम काबरा ने बताया ग्रीन एवं क्लीन कुचामन के लिए कॉलेज से मेगा हाइवे तक रोड़ के दोनों तरफ नीम के 5 से 6 फिट तक के करीब दो सौ पौधे लगाए जा रहे है जिनकी सुरक्षा के लिए तिरंगे के रंग से रंगे ट्री गार्ड भी लगाये जा रहे है जिससे पौधे तो सुरक्षित रहेंगे ही साथ ही शहर का सौंदर्यीकरण भी बढ़ेगा