प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में कशमकश के बीच जनवेद की मजबूत दावेदारी

प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में कशमकश के बीच जनवेद की मजबूत दावेदारी

नरवर

करैरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मियां अपने पूरे शबाब पर हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव की ही भांति उपचुनाव में भी मुकाबला त्रिकोणीय होने के पूरे-पूरे आसार बने हुए हैं। यह मुकाबला कांग्रेस, भाजपा और बसपा प्रत्याशियों के बीच होने वाला है। यहां पर हम बात करें भाजपा प्रत्याशी की तो जसवंत जाटव का नाम पूर्व से तय माना जा रहा हैं,लेकिन कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर कशमकश की स्थिति बनी हुई है।कांग्रेश की ओर से युवा सहित वरिष्ठ नेताओं की दावेदारी सामने आ रही है। यहां बात भाजपा नेता की करें तो जाटव समाज से जसवंत जाटव का नाम सामने आता है यदि कांग्रेस मे युवा दावेदारों की बात करें तो उसी समाज से जनवेद जाटव सहित अन्य युवा नेताओं के नाम शामिल है। सभी के द्वारा अपनी-अपनी दावेदारी कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचा दी है। बाद यदि जनवेद जाटव की करें तो उनके द्वारा कांग्रेस में चल रही उठापटक के बीच विपरीत परिस्थितियों में भी वह कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने में जुटे हुए हैं। इनका परिवार बड़ा होने की वजह से इनकी क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है, ना केवल जाटव समाज बल्कि अन्य समाज के लोगों से भी इनके पारिवारिक और व्यक्तिगत संबंध हैं। इन्हीं संबंधों का फायदा 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को इन्होंने दिलाया था और विजयश्री प्राप्त हुई थी। इस कोरोनाकाल में जनवेद जाटव द्वारा विधानसभा क्षेत्र के गांव में जा-जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक तो किया ही, साथ ही उन्होंने कमलनाथ सरकार की जनहितैषी योजनाओं को भी जनता के समक्ष प्रमुखता से रखा। इस प्रकार से जनवेद जाटव की क्षेत्र में सभी वर्गों में अच्छा संबंध में माना जा रहा है। यदि कांग्रेश युवा प्रत्याशी को मैदान में उतारती है तो निश्चित रूप से एक साफ-सुथरी छवि का नया चेहरा जनता के समक्ष आएगा तो यह कांग्रेस के लिए सकारात्मक पक्ष हो सकता है।

नरवर से सिटी अपडेट के लिये दीपक कुशवाह की रिपॊट