चंदौली-स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीजीपी प्रशंसा चिह्न गोल्ड से सम्मानित किए जाएंगे चंदौली एसपी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डीजीपी प्रशंसा चिह्न गोल्ड से सम्मानित किए जाएंगे चंदौली एसपी

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली- इस बार आने वाले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मौके पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार अपने क्षेत्रों में किए गए सराहनीय कार्यों को लेकर विभागीय अधिकारियों तथा पुलिस के जवानों को भी सम्मानित किया जाएगा जिसके लिए हर जनपद से अधिकारियों के नाम का चयन किया गया है जिसमें की चंदौली जनपद में किए हुए सराहनीय कार्य तथा इस समय चल रहे कोरोना काल के दौरान पूरे देश में लगाए गए 3 महीने के लॉक डाउन के समय लगातार लोगों की मदद करना लोगों तक सुविधाओं को पहुंचवाना, तथा खुद जाकर लोगों के बीच में राशन खाद्य सामग्रियों �इत्यादि वितरित करना तथा लोगों की समस्याओं को सुनकर �तुरंत उसका निस्तारण करना इत्यादि सराहनीय कार्यों को लेकर चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा और उनको डीजीपी प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मिलने की खबर लगते ही चंदौली जनपद के लोगों द्वारा पुलिस अधीक्षक को बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ है और आपको बता दें कि जिस तरह से चंदौली पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा चंदौली जनपद में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं और अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है तथा लगातार छानबीन कर बड़े पैमाने पर कई खुलासे किए जा रहे हैं और इनका कार्य हमेशा सराहनीय रहा है और इसको लेकर जितनी ही चंदौली पुलिस अधीक्षक की सराहना की जाए उतना ही कम होगा।