चंदौली- जनपद के इस कोतवाली पुलिस द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक को किया गिरफ्तार, ट्रकों से करता था अवैध वसूली

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता

�चंदौली जनपद के इस कोतवाली पुलिस द्वारा खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले युवक को किया गिरफ्तार, ट्रकों से करता था अवैध वसूली

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/सैयदराजा- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में दिनांक 10 अगस्त 2020 को अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना सैयद राजा की अगुवाई में यातायात पुलिस चंदौली व स्वाट टीम चंदौली व थाना सैयदराजा के संयुक्त कार्यवाही में उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक शातिर अपराधी अपने को पुलिसकर्मी बताकर बालू लदे वाहनों के चालकों से फर्जी तरह से धन की वसूली करता था इस संयुक्त रूप से पुलिस टीम द्वारा 3:45 बजे काले खां की मजार पर ग्राम जेठमलपुर में चंदौली की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे सैयद राजा से गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
वही पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि इसी तरह का कार्य पिंटू यादव दूसरा जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम व बसंंतुकी मड़ई थाना अलीनगर जनपद चंदौली ही करते हैं उपरोक्त अभियुक्त के संबंध में जांच की कार्यवाही प्रारंभ है।

�वही गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अभय कुमार सिंह स्वाटटीम प्रभारी चंदौली उप निरीक्षक अमित कुमार यातायात पुलिस चंदौली उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव थाना चंदौली एचसीपी रामप्रवेश सिंह यातायात पुलिस चंदौली कांस्टेबल अक्षय कुमार यातायात पुलिस चंदौली �कांस्टेबल अक्षय कुमार यातायात पुलिस चंदौली सहित तमाम पुलिसकर्मी गण मौजूद रहे।