अमेठी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद कर 6 अभियुक्तों को किया गिरफतार

अमेठी : इस समय की बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना बाज़ार शुक्ल व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने डकैती की योजना बना रहे 6 अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ मुर्गीफार्म निकट धौताल तिराहा के पास से रात में गिरफ्तार किया गया है।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि संयुक्त अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर डकैती की योजना बना रहे 6 अभियक्तों को मय असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसमें03 देशी पिस्टल, 08 जिन्दा कारतूस 7.65 बोर, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस .303 बोर, 07 तमंचा, 11 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर (कुल 11 अवैध शस्त्र व 20 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस) बरामद किया गया है। इसका मुख्य सूत्रधार रज्जब अली है जिसके ऊपर भीलवाड़ा राजस्थान, वाराणसी और अमेठी में गंभीर धाराओं में कुल 21 मुकदमे दर्ज हैं। रज्जब अली अवैध शस्त्रों का सप्लायर भी है जिसकी जांच की जा रही है कि इसने कहां कहां असलहे बेचे हैं। उन्होंने बताया रज्जब अली सन 2000 से अपराधिक वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। इसके द्वारा किए गए कई गंभीर अपराध भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पूंछ ताँछ में बताया कि काफी समय से लॉक डाउन चलने के कारण खर्चे के पैसे नहीं थे इसलिए ट्रकों से डकैती की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए इन्हे जेल भेजा जा रहा है। इस सराहनीय कार्य के लिए एसपी अमेठी ने 5 हजार रूपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बाइट दिनेश सिंह, एसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट