11माह बाद गिरफ्तार हुआ हत्याभियुक्त व पीपरपुर थाने का टॉप टेन अपराधी

खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित व थाने का टॉप-10 अपराधी गिरफ्तार किया गया।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि बीते साल 2 सितम्बर 2019 को अभिषेक कुमार थाना पीपरपुर में लिखित सूचना दिया कि� 01 सितम्बर 2019 को 220 केवी सांगीपुर पारेषण लाइन ट्रिपलिंग के कारण भगवती ट्रेडर्स राजगढ़ प्रतापगढ़ उ0प्र0 के श्रमिकों द्वारा अनुरक्षण कार्य कराया जा रहा था । ग्रामीणों राकेश, रामहेत, शिवसरन, सत्यानन्द, हृदयराम, परामानन्द, दीपक गुप्ता व 10-15 अन्य अज्ञात द्वारा कार्य को बन्द कराने के लिए दबाव बनाया गया तथा उग्र होकर लाठी डण्डे व धारदार हथियार से मदजूरों को मारा पीटा गया जिसमें काफी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये तथा मजदूरों में से एक मजदूर मृतक सियाराम जो ट्रामा सेंटर लखनऊ में मृत घोषित कर दिया गया था। उक्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों कि तलाश जारी थी।

मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी पीपरपुर संतोष कुमार सिंह ने एससीएसटी एक्ट व हत्या बलवा आदि धाराओं में वांछित अभियुक्त�बबलू तिवारी पुत्र शिव कुमार तिवारी निवासी ग्राम लोधीपुर मजरे अमेयमाफी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को मुखबिर की सूचना पर हारीपुर नदी पुल के पास से समय करीब 07:30बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त थाना पीपरपुर का टॉप 10 अपराधी है । थाना पीपरपुर द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना के अन्य 13 अभियुक्त पूर्व में विभिन्न तिथियों में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट